पुलिस लाइन में 10 बेड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ

पुलिस लाइन में 10 बेड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ

पुलिस लाइन में 10 बेड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ
पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया शुरू
सवाई माधोपुर, 19 मई। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा गाइड लाइन की सख्ती से पालना करवाने में पुलिस की भी अहम भूमिका रही है। पुलिस के जवानों को संक्रमण से बचाने तथा कोविड का उपचार उपलब्ध करवाने के लिए पुलिस लाइन में 10 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इस कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस जवानों को कोविड के उपचार की सुविधा मिल सके। इसके लिए पुलिस लाइन के सभागार में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। कोविड केयर सेंटर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बेड, दवाईयां सहित अन्य संसाधन उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि चौथमाता ट्रस्ट के सहयोग से बेड की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार अन्य संसाधन भी उपलब्ध हुए है। कोविड केयर सेंटर बनने से पुलिस के जवानों को कोविड संक्रमण होने पर त्वरित उपचार मिल सकेगा।
उन्होंने केयर सेंटर के शुभारंभ के बाद बताया कि गाइड लाइन की पालना करवाने सहित संक्रमण के प्रसार को रोकने में पुलिस की महती भूमिका रही है। पुलिस द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के चालान काटने तथा अनावश्यक चलने वाले वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस मौके पर चौथ माता ट्रस्ट के श्रीदास सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया, पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवाडी, राकेश राजोरा, कृष्णा सामरिया सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे।

G News Portal G News Portal
23 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.