खण्डीप और वजीरपुर चिकित्सालय को मिले दो दो कंसेसंट्रेटर

खण्डीप और वजीरपुर चिकित्सालय को मिले दो दो कंसेसंट्रेटर

खण्डीप और वजीरपुर चिकित्सालय को मिले दो दो कंसेसंट्रेटर
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय खण्डीप में कंसेसंट्रेटर की सुविधा मिलने से कोरोना सेन्टर के मरीजों को लाभ मिलेगा। चिकित्सालय के कर्मचारी मनराज मीणा ने बताया कि चिकित्सालय में कोरोना महामारी सेन्टर पर ऑक्सीजन लगाने के लिए कंसेसंट्रेटर की आवश्यकता रहती है। जिसके बारे में हमने उच्चाधिकारियों और विधायक रामकेश मीणा, एडीएम नवरत्न कोली, एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा,ब्लॉक सीएम एच ओ बीएल मीणा को अवगत कराया। अब चिकित्सालय को दो कंसेसंट्रेटर मिले है। इनके मिलने से मरीजों को सुविधा मिलेगी। अभी हमारे सेन्टर पर चार कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है। उनकी सुचारू रूप से व्यवस्था करते है। चिकित्सालय में अभी फिजीशियन और वेल्टीनेटर का अभाव बना हुआ है। इधर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय वजीरपुर के चिकित्सक धर्म सिंह मीणा ने बताया कि वजीरपुर चिकित्सालय को दो कंसेसंट्रेटर की सुविधा मिल गई। जिससे मरीजों को सुविधा मिलेगी।

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.