नगर परिषद एवं मेट्रोपोलिटन एसोसिएशन द्वारा तीसरे दिन भी कोरोना वॉरियर्स को किया मास्क व सेनेटाइजर भेट

नगर परिषद एवं मेट्रोपोलिटन एसोसिएशन द्वारा तीसरे दिन भी कोरोना वॉरियर्स को किया मास्क व सेनेटाइजर भेट

नगर परिषद एवं मेट्रोपोलिटन एसोसिएशन द्वारा तीसरे दिन भी कोरोना वॉरियर्स को किया मास्क व सेनेटाइजर भेट

मेट्रोपोलिटन एसोसिएशन के सानिध्य में आज तीसरे दिन के महा अभियान में महुकलां चौकी पर , विभिन्न चौराहों पर तैनात जवानों को , एवं सभी कोरोना वारियर्स की सुरक्षा हेतु सभी को मास्क ,हैंड ग्लव्स एवं सैनिटाइजर वितरण का कार्य किया गया , इस दौरान मेट्रोपोलिटन एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सचिन शर्मा के नेतृत्व में सभी थानप्रभारियो एवं उनके समस्त स्टाफ को नगर परिषद के सहयोग से मास्क ,सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स भेंट किये गए । जिसमे मेट्रोपोलिटन एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि गंगापुर सिटी का प्रशासन आमजन की सुरक्षा में खुद की परवाह किये बगैर पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है इसलिए इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के जवान अपने परिवारों को छोड़कर अपनी ड्यूटी निभा रहे है इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि प्रशासन के सहयोग से आमजन को सभी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें एवं इस दौरान उनकी टीम ने फब्बारा चौक ,उदेई मोड , ईदगाह मोड़ ,महुकला सब्जी मंडी इत्यादि जगहों पर कार्य किया गया एवं ये अभियान ऐसे ही निरंतर जारी रहेगा ।

इस बीच प्रदेशाध्यक्ष सचिन शर्मा , जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शर्मा , नगर परिषद के एन यू अल एम रामेंद्र जी शर्मा, एल. डी. सी. अशोक वर्मा, सी.पी. हॉस्पिटल के निदेशक डॉ क्षितिज गुप्ता, डॉ अभिषेक जैमिनी , हर्ष जोशी आदि पदाधिकारी एवं नगरपरिषद कार्मिक मौजूद थे ।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.