भैरव अष्टमी पर भैरवधाम श्यारौली मे पंचामृत महाभिषेक और भण्डारे का हुआ आयोजन

भैरव अष्टमी पर भैरवधाम श्यारौली मे पंचामृत महाभिषेक और भण्डारे का हुआ आयोजन

भैरव अष्टमी पर भैरवधाम श्यारौली मे पंचामृत महाभिषेक और भण्डारे का हुआ आयोजन

गंगापुरसिटी। आस्थाधाम भैरवधाम श्यारौली मे भैरव भक्त मण्डल करौली के भक्त सुरेशचंद योगेश कुमार गोयनका की ओर से भैरव अष्टमी पर सोमवार को पंचामृत महाभिषेक और भण्डारे का आयोजन किया गया ।जिसमे सैकड़ो की सख्या मे श्रद्धालुओ ने भाग लेकर गौसेवा करने का संकल्प लेकर पंगत प्रसादी ग्रहण की. मंगलवार को सुबह से ही श्री भैरवधाम मे श्रद्धालुओ का आना शुरु हो गया ,दोपहर 12 बजे से पंचामृत महाभिषेक का कार्यक्रम शुरु किया गया जिसमे मन्दिर परिसर में स्थापित सभी प्रतिमाओं को हरिद्वार से मंगाए गए पवित्र गंगाजल से शुद्ध स्नान कराकर दूध, घी, दही, खाण्ड, शहद और अन्य सुगन्धित पदार्थो से बनाये गये पंचामृत से भगवान श्री भैरवनाथ, छोंकरावारे बाबा तथा मन्दिर परिसर में स्थापित अन्य देवी-देवताओं का पंचामृत महाभिषेक कर आरती की गयी. भैरव भक्त मण्डल करौली के भक्त सुरेश चंद योगेश कुमार गोयनका की ओर से भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो श्रद्धालुओ ने पंगत मे बैठकर प्रसादी ग्रहण की . इस अवसर पर श्री भैरवधाम सेवा समिति के अध्यक्ष महंत श्री हेमराज महाराज ने कहा कि श्री भैरवधाम सेवा समिति की और से अब तक श्यारौली, करौली और सपोटरा मे कुल तीन गौशालाओ का सफल संचालन किया जा रहा है .उन्होने सभी भक्तो से अधिक से अधिक संख्या मे गौ सेवा करने का आव्हान किया .

G News Portal G News Portal
27 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.