गाइडलाइन की पालना के साथ राशन सामग्री का वितरण करें राशन डीलर
सवाई माधोपुर, 12 मई। जिला रसद अधिकारी ने जिले के उचित मूल्य दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन की पालना एवं निर्देशों का पालन करते हुए राशन सामग्री के वितरण के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा वीसी के माध्यम दिए गए निर्देशों की पालना की जाए।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि कोविंड-19 महामारी के दौरान प्रदेश में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाकडाउन के दौरान उचित मूल्य दुकानदार कोरोना गाईडलाईन की शत-प्रतिशत पालना करते हुऐ राशन सामग्री का वितरण कार्य करना सुनिश्चित करें एवं उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा प्रतिदिन 25-25 राशनकार्डधारी लाभार्थियों की संख्या में लाभार्थियों को सुबह-शाम राशन सामग्री का वितरण किया जाए। जिले के सभी उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा पूरे माह निर्धारित अवधि में दुकान खुली रखी जावेगी एवं उचित मूल्य दुकान पर राशन सामग्री वितरण के समय सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने एवं सैनेटाइजर का उपयोग करते हुए राशन सामग्री का वितरण कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि आमजन से जुड़े हुए खाद्य विभाग से संबंधित समस्त कार्मिकों, समस्त उचित मूल्य दुकानदारों, पेटोल पम्प एवं गैस एजेन्सी पर कार्य करने वाले लोगों एवं भारतीय खाद्य निगम तथा खरीद से जुड़े समस्त कार्मिकों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन करवाये जाने के संबंध में भी निर्देशों की पालना की बात कही है।
—000—
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.