सफाई नहीं होने से सड़कों पर भरा गन्दा पानी
शिवाड़ 20 मई। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन की लापरवाही के चलते जगह जगह गंदगी के ढेरो के साथ नालियाँ जाम होने से गन्दा पानी सडको पर बह रहा है। जिसके चलते आमजन परेशान है।
दिनेश निराला, सीता देवी ने बताया कि बडे तालाब रामकुई पर जाने वाले रास्ते मे नालियो की कमीे के चलते घरो के बाहर बदबुदार गन्दा पानी जाम है। जिसके कारण मोहल्लेवासियो को नरकीय जीवन जीने के साथ गन्दे पानी मे होकर गुजरना पड रहा है। जिससे मोहल्लेवासियो को कोरोना संक्रमण का डर सताने के साथ ही बदबुदार गन्दगी से अन्य बीमारिया होने का डर सताने लगा है। जिसकी शिकायत सरपंच को कई बार की जा चुकी है। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत मे ढेड दर्जन सफाई कर्मचारी लगा रखे है लेकिन आज तक उनके मोहल्ले में सफाई नहीं हुई है।