भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय इकाई द्वारा पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में चाय बिस्कुट का नाश्ता निरन्तर दिया जा रहा है। सेवा कार्य में लगी भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम की हौसला अफजाई के लिए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, उपसभापति वीरेंद्र पुजारी एवं मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी ने स्वयं उपस्थित होकर चाय बनाने में कार्यकर्ताओं की मदद की एवं निर्णय किया कि लॉक डाउन बढ़ाये जाने की स्थिति में भाजपा का यह कार्यक्रम लगातार आगे भी जारी रहेगा। आज के चाय बिस्कुट नाश्ता की व्यवस्था में उपसभापति वीरेंद्र जी पुजारी, मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, गोविंद जी सेवा, चिरंजी लोधा, पार्षद भवानी, राहुल गर्ग, मनीष सिराधना, नमोनारायण गुर्जर,शिवदयाल जोशी,मिथलेश व्यास, नितेश मोदी आदि कार्यकर्ताओ द्वारा पूर्ण मनोयोग से चाय तैयार की गई। तथा रविवार एवं एकादशी होने के कारण आज की चाय में तुलसी नहीं डाली गई ।
भूखे को भोजन के अंतर्गत 695 भोजन के पैकेट विभिन्न वार्डों में कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किए गए, भोजन व्यवस्था हेतु आज बत्ती लाल जी प्रजापत द्वारा 10 क्विटल आटे की घोषणा की गई, इस प्रकार सेवा कार्य हेतु कार्यकर्ताओं का एवं भामाशाहो का लगातार सहयोग मिल रहा है। भोजन की शेष व्यवस्थाएं सभापति शिवरतन अग्रवाल द्वारा की जा रही है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.