5 लाख रूपये ऋण व अनुदान के आवेदन भरवाने के लिये विशेष शिविर 26 जून को

5 लाख रूपये ऋण व अनुदान के आवेदन भरवाने के लिये विशेष शिविर 26 जून को

कोविड महामारी के दौरान एससी तथा ओबीसी वर्ग के व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके परिवार को जीविकोपार्जन के लिए 5 लाख रूपये
ऋण व अनुदान के आवेदन भरवाने के लिये विशेष शिविर 26 जून को
सवाई माधोपुर, 23 जून। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति विŸा एवं विकास निगम (एन.एस.एफ.डी.सी.) तथा राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग विŸा एवं विकास निगम (एन.बी.सी.एफ.डी.सी.) द्वारा कोविड महामारी के दौरान इस वर्ग के ऐसे परिवार जो राष्ट्रीय निगमों की योजनाओं में लाभ लेने की पात्रता रखते है। उन परिवारों में कमाने वाले मुखिया जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष है, की कोविड महामारी के कारण मृत्यु हो गई है, उन परिवारों को जीविकोपार्जन के लिए SUPPORT FOR MARGINALIZE INDIVIDUALS FOR LIVEHOODS AND ENTERPRISE (स्माइल) योजना प्रारम्भ की गई है।
परियोजना प्रबन्धक सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि इस योजनान्तर्गत प्रति परिवार 5 लाख रूपये (4 लाख रूपये ऋण एवं 1 लाख रूपये तक अधिकतम अनुदान) दिये जाने का प्रावधान है। उन्हांेने बताया कि योजना के पात्र परिवारों को लाभान्वित करने के लिए आवेदन तैयार करने हेतु शिविर 26 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में लगाया जाएगा। योजना के पात्र व्यक्ति संबंधित सभी दस्तावेजों यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (परिवार की समस्त स्त्रोतों से कुल आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए) मृत्यु प्रमाण (Due to covid), आधार कार्ड, राशन कार्ड की फोटो प्रति के साथ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में 26 को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित शिविर में आकर पत्रावली तैयार करवा सकते है।

G News Portal G News Portal
63 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.