लू-तापघात से बचने के लिए बरतें सावधानी

लू-तापघात से बचने के लिए बरतें सावधानी

लू-तापघात से बचने के लिए बरतें सावधानी
सवाई माधोपुर 1 जून। जिले भर में तेज गर्मी के हालात बने हुए हैं। इसे देखते हुए चिकित्सा विभाग ने आमजन को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिलेवासियों से विषेष सतर्कता बरतने की अपील हैं। उन्होने बताया कि गर्मी के प्रकोप की चपेट में कोई भी व्यक्ति आ सकता है परन्तु बच्चे, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग व धूप में कार्यरत व्यक्ति, खिलाडी व ठंडी जलवायु में रहने वाले व्यक्ति आदि जल्दी आक्रांत होते हैं। इसलिए इस मौसम में षरीर में लवण व पानी की मात्रा को कम नहीं होने देना चाहिए। लू के रोगी को तुरंत उपचार मिलना जरूरी है।
लू से बचने के लिए भूखे पेट अधिक देर तक धूप में न रहें। चिपके रहने वाले कपडों के इस्तेमाल से बचें। गर्म, मादक पदार्थों, चाय, काॅफी का का सेवन न करें। साथ ही इस मौसम में दूषित पानी व भोजन के कारण भी बीमारियों उल्टी दस्त, मौसमी बीमारी, जलजनित रोगों में बढोत्तरी होती है। दूषित जल न पिेयें, खुले में रखे व बाजार में बिकने वाले दूषित भोजन सामग्री का सेवन न करें।

G News Portal G News Portal
15 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.