कोरोना वैश्विक महामारी की मार बेजुबान पशु व पक्षियों पर।

कोरोना वैश्विक महामारी की मार बेजुबान पशु व पक्षियों पर।

कोरोना वैश्विक महामारी की मार बेजुबान पशु व पक्षियों पर।

कोरोना की वैश्विक महामारी की दूसरी बेब से आमजन तो परेशान है बल्कि साथ साथ मे प्रकृति में बेजुबान पशु व पक्षी भी परेशान है क्योंकि इस महामारी में सबके धंधे बंद हो गए यानी नजदूर, किसान, व्यापारी, दुकानदार, रेहड़ी वाले, फुटकर दुकानदार सभी वर्ग अपने अपने धंधे बंद कर खाने तक को परेशान हो गए है ऐसे में आमजन जो सक्षम है वो जरूरतमंदों के खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करवाने में सहयोग प्रदान करे।
राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राजस्थान प्रभारी सुरेश प्रजापति ने कहा कि उनकी समस्त टीम सहयोग के लिए ततपर है और सेवा कर रही ऐसे बेजुबान पशु व पक्षी के लिये भी करे अभी हाल ही में हमारी पड़ोस की छत पर एक बिल्ली ने 6 बच्चों को जन्म दिया है पर उसको कोई भी खाना नही दे रहा है वह घूम कर आती है पर खाना नही मिलता मुझसे उनका ये दर्द नही देखा गया हम उनको सुबह दोपहर, व शाम को दलिया, रोटी, दूध छाछ आदि नियमित दे रहे है पहले तो बिल्ली व बिल्ली के बच्चे हमसे डरते थे पर अब बिल्कुल पास में आकर खाना खाते है। आपको भी ऐसे बेजुबान पशु व पक्षी मीले तो खाना व पीना अवश्य देवे। क्योकि मनुष्य तो बोल कर भी खा सकता है परन्तु बेजुबान बोल नही सकता परन्तु हम मानवता को देखते हुए कम से कम उनके इस दर्द को तो बांट सकते है क्योंकि हम सभी तो घरों में रहते ऐसी भीषण गर्मी में सबसे पहले तो उनको पानी चाहिए उसके बाद उनको खाना चाहिए। मेरा बेटा जितेश प्रजापति आसपास के ऐसे बेजुबानो के लिए पानी व खाने व गाय माता के चारे की व्यवस्थान इन दिनों नियमित कर रहे है। इसी तरह दौसा में प्रदेश मुख्य महासचिव अमर सिंह सलावद गंगापुर सिटी में प्रदेश अध्य्क्ष बत्तीलाल फुलवाड़ा, तहसील अध्यक्ष गजानंद प्रजापति करौली जिला महासचिव प्रमोद प्रजापति, युवा जिला अध्यक्ष राकेश प्रजापति आदि बेजुबानो की सेवा कर रहे है। आमजन से अपील है कि इस कोरोना महामारी व भीषण गर्मी अधिक से अधिक सेवा कर मानवता की मिसाल कायम करो।
सुरेश प्रजापति
राजस्थान प्रभारी

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.