ग्रामीणों को उनकी भाषा में समझाया जा रहा है, घरों से न निकले, बारी आते ही वैक्सीन लगवायें, ग्रामीण क्षेत्रों में सुधरने लगे हालात
सवाईमाधोपुर, 17 मई। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सवाईमाधोपुर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिये 5 प्रचार वाहन संचालित कर रहा है।
अभी तक चौथ का बरवाडा, जीनापुर, बोरीफ, रामड़ी, घुडासी, शेरपुर, खिलचीपुर, एकडा, बिलोपा, करमोदा, सूरवाल, आटूनकलां समेत 2 दर्जन से अधिक गांवों में ये प्रचार वाहन पहुंच चुके हैं। लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को लॉकडाउन गाइडलाइन की पालना करने, घरों में ही रहने, आवश्यक होने पर घर से बाहर बिना मास्क न निकलने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, अपनी बारी आते ही कोरोना वैक्सीन लगवाने, खांसी, जुकाम होते ही कोरोना जॉंच करवाने के संदेशों से ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता बढी है। इन प्रचार वाहनों की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गत 1 सप्ताह में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केसों में काफी कमी आयी है।