संक्रमण में आ रही कमी लेकिन प्रशासन है सजग, आप भी सजगता बरतें – सवाईमाधोपुर

संक्रमण में आ रही कमी लेकिन प्रशासन है सजग, आप भी सजगता बरतें – सवाईमाधोपुर

संक्रमण में आ रही कमी लेकिन प्रशासन है सजग, आप भी सजगता बरतें
सवाईमाधोपुर, 9 जून। कोरोना संक्रमण में कमी तथा आमजन की सुविधा के चलते लॉकडाउन में ढील दी गई है लेकिन अभी ढिलाई बरतना खतरनाक होगा जो हमारी सारी मेहनत पर पानी फेर सकता है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि अभी भी कुछ लोग प्रोटोकॉल पालना के उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही 345 लोगों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई कर चालान बनाये गये। 2 गज दूरी उल्लंघन पर 339, सार्वजनिक सथान पर थूकने तथा मास्क न लगाने पर 3-3 लोगों के चालान काटे गये। कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि ऐसे लोगों को टोकना आपका कर्तव्य है। ऐसे लोगों को न तो कोई सामान बेचे न उनसे खरीदे। उन्होंने बताया कि जिले में केवल 30 एक्टिव कोरोना संक्रमित केस बचे है। लगातार हम अनुशासन का पालन करते हुए प्रोटोकॉल की पालना करते रहे तो शीघ्र ही हमारा जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा।

G News Portal G News Portal
10 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.