विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नसिया कॉलोनी स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नसिया कॉलोनी स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम

शहीद भगत सिंह पार्क विकास समिति सदस्यों ने पार्क में किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नसिया कॉलोनी स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम

शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर शहीद भगत सिंह पार्क विकास समिति, नसिया कॉलोनी के सदस्यों द्वारा पार्क में विभिन्न प्रकार के छायादार वृक्ष लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया गया सम्पूर्ण देश में वर्तमान की परिस्थितियों में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान देश में कई मरीजों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान गवायी है इन्हीं स्थितियों को देखते हुए जीवन जीवन में प्रत्येक मानव को वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करके पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए उपरोक्त कार्यक्रम में समिति सदस्यों द्वारा अशोक, कनेर,नीम,करन्ज और अन्य कई छायादार वृक्ष लगाए गए इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल प्रवक्ता व समिति सदस्य धनेश शर्मा ने कहा कि पृथ्वी के पर्यावरणीय आवरण को स्वच्छ रखने एवं पृथ्वी पर ऑक्सीजन के उचित सन्तुलन हेतु हम सभी को समय-समय पर पारिवारिक शुभ अवसरों पर अपने-अपने घरों के आवरण व उद्यानों में वृक्ष लगाने चाहिए और उनकी देखरेख का संकल्प लेना चाहिए जिससे पर्यावरण संरक्षण,पारिस्थितिकी सन्तुलन बना रहे कार्यक्रम के अंत में विकास समिति के सभी सदस्यों द्वारा पार्क में लगाए गए नए पौधों के संरक्षण ,देखरेख की जिम्मेदारी भी ली गयी साथ ही आगे भी मानसून के के दौरान भी कई प्रकार के नए पौधों का वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण मित्र मनोज मीणा(मुन्ना), राजेश पाल, संजय अरोड़ा,पिंटू साहनी,शशांक मीना, पंकज मीणा,रोशनी मीणा और अन्य पर्यावरण मित्र विकास समिति सदस्य उपस्थित रहे

G News Portal G News Portal
17 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.