राजस्थान में भरतपुर की उद्योगनगर थाना पुलिस ने करीब 5-6 साल से फरार चार हजार रूपये के ईनामी व स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी महेंद्र कुमार राठी की अगुवाई में गठित थाना पुलिस की एक टीम ने थाना पुलिस के स्टैण्डिंग वारंटी ब पुलिस थाना कुम्हेर में क्रूड ऑयल चोरी के दर्ज प्रकरण में ईनामी 38 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र देवीचरन जाट निवासी भढीरा थाना गोंडा जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश को मथुरा भरतपुर रोड पर हनुमान तिराया से गिरफ्तार किया। बताया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी में हेडकांस्टेबल रामकिशन 1052, कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह 138, जीतेन्द्र सिंह 1697 तथा प्रदीप कुमार 2044 की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.