कोटा एसीबी की बड़ी कार्रवाई
कोटा में महाप्रबंधक अफीम फैक्ट्री गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश अतिरिक्त चार्ज अफीम फैक्ट्री नीमच मध्य प्रदेश आई आर एस डॉ शशांक यादव आकस्मिक चेकिंग में 16 लाँख रुपए से अधिक की नकदी के साथ पकड़ा
मिठाई के डिब्बे में थे 16लाँख 32 हजार 410रु
स्कॉर्पियो कार पर लगे थे पुलिस के लोगो और लाल- नीली बत्ती
डॉ शशांक यादव महाप्रबंधक के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी
मिठाई के डिब्बे में 15 लाँख रुपए, पर्स में ₹1 लाख 32 हजार 410 एसीबी ने किया जप्त
महाप्रबंधक डॉ शशांक रुपयों के बारे में एसीबी को नहीं दे पाया कोई ठोस जवाब
सुचना दलालों के माध्यम से अफीम के पट्टे दिलाने की एवज में एकत्रित की गई कि यह धनराशि
कोटा एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महाप्रबंधक अफीम फैक्ट्री गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश अतिरिक्त चार्ज अफीम फैक्ट्री नीमच मध्य प्रदेश आई. आर .एस डॉक्टर शशांक यादव को आकस्मिक चेकिंग में 16 लाँख रुपए से अधिक नकदी के साथ कोटा के हैंगिंग ब्रिज टोल नाके पर पकड़ा,, यह सभी रुपए मिठाई के एक डिब्बे में रखे हुए थे,,,, कोटा एसीबी एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में रिश्वत की रकम लेकर महाप्रबंधक शशांक यादव उत्तर प्रदेश जा रहा है,, सूचना पर एसीबी ने जाल बिछाकर हैंगिंग ब्रिज टोल नाके के पास सफेद कलर की स्कॉर्पियो गाडी जिस पर पुलिस का लोगो लगा हुआ था उसे रुकवाया और स्कॉर्पियो की चेकिंग की गई स्कॉर्पियो की चेकिंग के दौरान 16 लाख 32 हजार 410 रु मिठाई के डिब्बे और पर्स से बरामद हुए ,,इतनी बड़ी रकम के बारे में पूछे जाने पर महाप्रबंधक अफीम फैक्ट्री ग़ाज़ीपुर, डॉ शशांक यादव कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए,, कोटा एसीबी में रुपए जप्त कर डॉ शशांक यादव से पूछता कर रही है महाप्रबंधक के कई ठिकानों पर एसीबी अब छापे मारने की कार्रवाई कर रही है बताया जा रहा है कि अफीम के पट्टे जारी करने की एवज में यह रिश्वत की रकम ली गई थी,, बताया यह भी जा रहा है कि यह रिश्वत की रकम 30 से 35 करोड़ रुपए की बताई जा रही है जो अफीम के पट्टे जारी करने की एवज में किसानों से ली गई थी,, इस मामले को लेकर एसीबी कई बड़े नामों का खुलासा कर सकती है
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.