पेड़ से लटका  हुआ मिला व्यापारी का शव

पेड़ से लटका  हुआ मिला व्यापारी का शव

पेड़ से लटका  हुआ मिला व्यापारी का शव
लालसोट 22 दिसम्बर। क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम डीडवाना के धाकड़ा के पास एक व्यापारी का संदिग्ध अवस्था में पेड़ से शव लटका हुआ मिला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गावं के पास एक शव पेड़ से लटका होने की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान 40 वर्षीय राजू सैनी निवासी हरिपुरा के रूप में हुई। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए एवं मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव को देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। इस दौरान ग्रामीणों ने मृतक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से फोरेंसिक दल मौके पर बुलाने की मांग करते हुए सड़क जाम करने का प्रयास किया गया। इस पर पुलिस ने दौसा से फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच पड़ताल के बाद शव को पेड़ से उतारा गया। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से प्रकरण की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया तथा उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने व प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज करने की मांग के साथ शव को सड़क पर लेकर बैठ गए। इससे सड़क मार्ग कुछ देर के लिए जाम हो गया। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाइश कर निष्पक्ष जांच कर 10 दिवस में प्रकरण का खुलासा करने का आश्वासन दिया। इस पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। ग्रामीणों ने 10 दिन में प्रकरण का खुलासा नहीं होने पर उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।

G News Portal G News Portal
26 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.