पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत का मामला
सवाई माधोपुर 30 मई 2021
सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना में पुलिस कस्टड़ी में ग्रामीण की मौत का मामला गहराता जा रहा है। मामले को लेकर खण्डार विधायक अशोक बैरवा आज चौथ का बरवाड़ा थाने पहुंचे जहाँ उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर मृतक के परिजनों को उचित मुवावजा दिलवाने की बात कही ओर मामले में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इस दौरान एक बारगी तो खंडार विधायक अशोक बैरवा पुलिस अधिकारियों के बेतुके जवाब सुनकर भड़क गए और पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई और कलेक्टर एसपी को बुलाने की बात कहकर बैठक छोड़कर बाहर निकल गए । जिसके बाद विधायक अशोक बैरवा ने पंचायत समिति सभागर में क्षेत्र के पंच एंव सरपंचों के साथ बैठक कर मामले पर चर्चा की । पुलिस अधिकारियों के बुलाने पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एंव पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी चौथ का बरवाड़ा पहुंचे जहां एक बार फिर विधायक अशोक बैरवा के साथ अधिकारियों की बैठक हुई । इस दौरान विधायक अशोक बैरवा ने मृतक के परिजनों को उचित मुवावजा दिलाने ,सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एंव पीएम आवास स्वीकृत करने और मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सलहत कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए । गौरतलब है कि शनिवार को ऐकड़ा गांव में दो भाईयों में जमीनी विवाद को लेकर हुवे आपसी झगड़े के बाद सूचना पर पहुंची चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस एकड़ा निबसी रामभजन को थाने ले आई थी । जहाँ पुलिस द्वारा की गई मारपीट में रामभजन मीना घायल हो गया था । जिसे पुलिस ने चौथ का बरवाड़ा थाने में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने रामभजन को जयपुर एसएमएस रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर हरकत में आए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने चौथ का बरवाड़ा थाने के समस्त स्टॉफ लाइन हाजिर कर दिया और थाने के एसएचओ मुकेश कुमार सहित एक हैड कांस्टेबल व एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। वहीं मृतक का आज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम हुवा और परिजन शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गए । वही पुलिस कस्टडी में रामभजन की मौत के मामले को लेकर भरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा भी सवाई माधोपुर पहुँच गये है । जहाँ वे अब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से जानकारी लेंगे । जानकारी के अनुसार अब मामले की जाँच सीआईडी सीबी करेगी , वही मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुवावजा राशि का चैक दिया गया है
देखे वीडियो https://youtu.be/Z-FOkpamnM0
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.