राजस्थान में भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव केवल नगला स्थित राजकीय स्कूल के पीछे नीम के पेड़ से लटकते मिले राजकीय महिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में तैनात सहायक कर्मचारी 56 वर्षीय बच्चू सिंह जाटव के शव की गुत्थी उलझती नजर आ रही है। मृतक के परिजनों ने कहा है कि ये आत्महत्या का नही बल्कि हत्या का मामला है। परिजनों ने बताया कि उनके पिता का शहर के बिजली घर और बड़ा मोहल्ला में रहने वाले दो लोगों से ली गई उधार की रकम को लेकर झंझट चल रहा था जिन पर उनका शक है। कई अहम जानकारियां भी परिजनों ने पुलिस को दी है। मूल रूप से गांव पीपला निवासी मृतक बच्चू सिंह जाटव वर्तमान में शहर के जवाहर नगर में अपने बच्चो के साथ रह रहा था। मृतक के पुत्र विष्णु और दीपक जाटव के अनुसार नीम के जिस पेड़ पर उनके पिता का शव लटका हुआ मिला वहा शव पैर की तरफ से जमीन को छू रहै थे ऐसी स्थिति में साफ तौर पर कोई भी बता सकता है कि ये आत्महत्या नही हो सकती।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.