डीएसपी ट्रेप मामला
सवाई माधोपुर 12 दिसम्बर 2020
सवाई माधोपुर एसीबी का डीएसपी भैरू लाल मीणा व डीटीओ के साथ ही पुलिस थानाधिकारियों व आबकारी अधिकारी से भी मासिक बंदी लेता था । मासिक बंदी के लिए भैरूलाल के पास अलग मोबाइल था , जिससे सिर्फ मासिक बंदी लेने देने की ही बात होती थी । जयपुर एसीबी द्वारा की जा रही जांच में सामने आया है कि शहर के अधिकतर थानों से एसीबी का डीएसपी मासिक बंदी लेता था ।अब जयपुर एसीबी इन सभी को पूंछतांछ के लिए बुलाएगी । एसीबी डीजी बीएल सोनी के अनुसार डीएसपी भैरूलाल के बारे में मासिक बंदी लेने की जानकारी सामने आते ही जयपुर एसीबी द्वारा उसकी निगरानी करना शुरू कर दिया गया था । जाँच में कई विभागों के अधिकारियों से भैरूलाल की बातचीत होना सामने आया है ।जाँच में डीटीओ सहित शहर के कुछ थानेदार व आबकारी अधिकारी से मासिक बंदी लेने के पुख्ता सूचना मिली थी । जिसके बाद जयपुर एसीबी द्वारा गत दिनों कार्यवाही करते हुवे डीटीओ महेश चंद से डीएसपी भैरूलाल को 80 हजार रुपये की मासिक बंदी लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था । इस दौरान एसीबी ने डीटीओ महेश चंद को भी गिरफ्तार कर लिया था और दोनों को भरतपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया गया । जहाँ कोर्ट ने दोनों को 23 दिसम्बर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया । वही मामले की जांच कर रही जयपुर एसीबी को मामले में और भी कई अहम सुराग हाथ लगे है । जांच में एसीबी को मानटाउन , कोतवाली, सहित ट्रैफिक के कुछ थानेदारों व आबकारी अधिकारी से मासिक बंदी लेने के सबूत सामने आए है । इसके आधार पर जयपुर एसीबी ने डीएसपी भैरूलाल व डीटीओ महेश चंद के साथ ही सवाई माधोपुर के कुछ और भी थानाधिकारियों व आबकारी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अब जल्द ही जयपुर एसीबी इन अधिकारियों से भी पूंछतांछ करेगी ।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.