भरतपुर की लखनपुर थाना पुलिस ने चौकी डहरा के सामने एनएच-21 पर नाकावंदी के दौरान एक होंडा सिटी कार डी0एल0 4सी ए0एच0 4153 से 30 पेटी देशी शराब ढोलामारु को जप्त कर पुलिस थाना हलैना के धवला का नगला निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र पुत्र विजय सिंह जाट को गिरफ्तार किया है। शराब जप्ती की इस कार्यवाही को थानाधिकारी पंजाव सिंह के निर्देशन में थाने के हेडकांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह 489, कांस्टेबल गंगाप्रसाद शर्मा 784, ज्ञानसिंह 1553 व बृजविहारी 83 ने दिया अंजाम।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.