भरतपुर। डीग थाना पुलिस की एक टीम ने 8 जुलाई की शाम करीव 5 बजे एक व्यक्ति से लूट करके भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई राशि 8230 रुपये बरामद कर वारदात में प्रयोग में ली गई मोटरसाइकिल को जप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 कटटा मय 3 जिन्दा कारतूस व 1 खाली कारतूस 315 बोर भी जप्त किया है। बताया गया कि लूट की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक हरबीरसिंह के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल अजीत, पवन शर्मा व चालक लखनसिंह की टीम ने रंग लाल की स्पलेण्डर मोटरसाईकिल नम्बर यू0पी0 85 एडब्ल्यू 9334 पर भाग रहे 23 वर्षीय प्रवीन पुत्र खज्जो जाटव निवासी आजई थाना वृन्दावन जिला मथुरा उ0प्र, किशेन्द्र पुत्र जगदीश प्रसाद जाटव निवासी बिरजापुर थाना हाईवे जिला मथुरा उ0प्र0 व 21 वर्षीय संदीप पुत्र लालसिंह जाटव निवासी धनवाडा थाना कुम्हेर को गांव सिनसिनी के नजदीक गिरफतार कर लिया।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.