किसान आक्रोश रैली को लेकर बांटे पीले चावल-लालसोट

किसान आक्रोश रैली को लेकर बांटे पीले चावल-लालसोट

किसान आक्रोश रैली को लेकर बांटे पीले चावल
लालसोट  रामगढ़ पचवारा उपखंड मुख्यालय पर 21 जनवरी को राज्यसभा सांसद डाॅ. किरोड़ीलाल मीणा की प्रस्तावित किसान आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता रामबिलास डूंगरपुर ने लालसोट विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ पचवारा उपखंड के अरनिया कला, निजामपुरा, डाबर, सुलतानपुरा, आभानेरी, बामनहेडी, राणोली, बीछा, हमीरपुरा, कंवरपुरा सहित दो दर्जन गांवो में जनसंपर्क करके लोगों को पीले चावल बांट कर आमंत्रित किया। इस अवसर पर रामगढ़ पचवारा मंडल अध्यक्ष लड्डूराम मीणा, हजारी लाल आभानेरी, रामचंद्र हाडोत्या, मुकेश रामगढ़, नरसी हमीरपुरा, कैलाश बालाजी कंवरपुरा, श्रीराम माधोपुरा, राधेश्याम डूंगरपुर, रामबिलास साजानपुरा, कमलेश प्रजापत सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों मौजूद रहे।

G News Portal G News Portal
21 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.