मुख्य सड़क में जल भराव एवं कीचड़ से आवागमन बाधित

मुख्य सड़क में जल भराव एवं कीचड़ से आवागमन बाधित

मुख्य सड़क में जल भराव एवं कीचड़ से आवागमन बाधित
लालसोट 27 सितम्बर। उपखंड़ मुख्यालय के गणपति नगर से कोई कोठी चैराहा गौरव पथ मुख्य मार्ग सड़क मार्ग में जल भराव एवं कीचड़ होने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है।
इस रास्ते से होकर आवागमन करने वाले राहगीरों एवं छात्र एवं छात्राओं ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन इसी तरह समस्या का सामना करना पड़ता है। गड्ढे होने के कारण उसमें गिरकर चोटिल एवं घायल हो जाते हैं। बहुत ज्यादा पानी भरा होने के कारण छोटे बच्चों का इसमें से होकर निकलना मुश्किल हो जाता है।
यह भी उल्लेखनीय है कि यह मार्ग खटवा, देवली, मिर्जापुरा, लालपुरा, खेडली सहित अनेक ग्राम पंचायतों को जोड़ता है इस मार्ग से लालसोट नगर पालिका के 2 वार्ड जुड़े हुए हैं। जिनमें वार्ड नंबर 6 और वार्ड नंबर 17 कबीर कालोनी, गणपति नगर व जमात का क्षेत्र भी जुड़ा हुआ है जो इस समस्या से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
नगर पालिका प्रशासन को कई बार सूचित करने के बावजूद भी आज तक इसका कोई समाधान नहीं किया गया है। धर्मेंद्र तिवारी, मुकेश पुरोहित, मुरली सैनी, कमलेश सैनी, राजकुमार शर्मा, जयप्रकाश पारीक, पवन पाराशर पप्पू लाल सैनी सहित क्षेत्र के लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से सड़क के दोनों तरफ पक्के नाले बनवाए जाने की मांग की है।

G News Portal G News Portal
21 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.