चंदसोरा के पास दो बाइकों में भिड़ंत होने से घायल जीजा साले को सीएचसी सैपऊ पर कराया भर्ती – धौलपुर

चंदसोरा के पास दो बाइकों में भिड़ंत होने से घायल जीजा साले को सीएचसी सैपऊ पर कराया भर्ती – धौलपुर

चंदसोरा के पास दो बाइकों में भिड़ंत होने से घायल जीजा साले को सीएचसी सैपऊ पर कराया भर्ती।

धौलपुर : शानिवार को चन्दसौरा स्थित पेट्रोल पंप पर दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ही बाइक पर सवार जीजा साले घायल हुए हैं। राहगीरों के द्वारा मिली सूचना पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस के द्वारा चालक धर्मेंद्र चौधरी व ईएमटी संजय शर्मा के द्वारा घायलों को सीएचसी सैपऊ पर लाया गया जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल के द्वारा घायलों का  प्राथमिक उपचार कर दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अमर सिंह पुत्र पूरन सिंह जाति कुरबा उम्र 25 वर्ष निवासी उदैना थाना जगनेर, तथा उसका साला नरेश पुत्र राजेंद्र कुशवाह उम्र 14 वर्ष निवासी नगला जंगी रूपवास बाइक पर सवार होकर धौलपुर की ओर जा रहे थे इसी दरमियान रास्ते में पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई ।जिस दरमियान रास्ते में जीजा साले दुर्घटना का शिकार हुए हैं।

G News Portal G News Portal
59 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.