गश्त के दौरान मंगलवार रात पुलिस पर चार राउंड फायरिंग।

गश्त के दौरान मंगलवार रात पुलिस पर चार राउंड फायरिंग।

धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान मंगलवार रात ईटाए पाडे में संदिग्ध लगने पर बाइक सवारों को रोका तो बदमाश पुलिस पर चार राउंड फायरिंग कर भाग गए। पुलिस ने घटना स्थल से 3 खाली कारतूस बरामद किए है। बताया गया है कि पुलिसकर्मी भरत और रविंद्र बाजार में गश्त कर रहे थे इस दौरान दो युवक तेज रफ्तार से बार-बार बाइक दौड़ा रहे थे। कॉलोनी के लोग भी इससे परेशान हो गए। इस पर बदमाशों को रूकने का इशारा किया मगर बे पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर भाग गए लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइक उनकी बाइक के आगे लगा दी तो बदमाशों की बाइक गिर गई। बताया गया कि बाइक के गिरते ही बदमाशों ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर एक के बाद एक चार फायर कर दिए। फायरिंग की आवाज सुनकर खड़े लोग अपने-अपने घरों में घुस गए। दोनों पुलिस के जवानों ने दीवार के पीछे छुपकर जान बचाई। जिसके बाद बदमाश बाइक उठाकर भाग गए। वारदात के बाद पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लाल और काले रंग की पल्सर बाइक पर दो युवक फायरिंग करने के बाद भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस अभय कमांड के जरिए सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।

G News Portal G News Portal
26 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.