जिले की मनिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस पर हमला कर डकैत लुक्का को असफल छुड़ाने के प्रयास करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड और ₹10000 के इनामी को गिरफ्तार किया है जिससे एक हथियार के साथ पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं।
थाना अधिकारी सुमन सिंह ने बताया कि 3 मार्च को भरतपुर रोड पर सैपऊ कस्बे के पास एक रोडवेज बस पर हमला हुआ था जिसमें डकैत लुक्का को चालानी गार्ड भरतपुर ले जा रहे थे,इस हमले का मुख्य मास्टर माइंड गिर्राज पुत्र रामप्रकाश गुर्जर निवासी सरायछोला मुरैना था,जिसको मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि जैतपुर गांव के पास माता के मंदिर से गिरफ्तार किया है, आरोपी के कब्जे से एक अवैध बंदूक और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुये हैं,इस पर पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा 5000 और धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित है, आरोपी पर 18 प्रकरण दर्ज हैं और संगीन वारदातों में वांछित है।
इस पूरी कार्यवाही में धौलपुर क्यूआरटी टीम,डीएसटी टीम के साथ मनिया थाना पुलिस के जांबाज जवानों का सहयोग रहा है,यह कार्यवाही धौलपुर सिटी सीओ प्रमेंद्र महिला के सुपरविजन में की गई है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.