सैपऊ सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह हुई चिन्हित।

सैपऊ सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह हुई चिन्हित।

सैपऊ सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह हुई चिन्हित।

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी करते हुए प्रशासन की ओर से सैपऊ क्षेत्रवासियों के लिए  सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। जिसके लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन लोकेंद्र कुमार के द्वारा हॉस्पिटल परिसर में पहुंच जगह चिन्हित की है।  उपखंड मुख्यालय स्थित हॉस्पिटल में बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट से कोरोना की तीसरी लहर के दौरान जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन की कमी नहीं खलेगी जिसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली है स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन लोकेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 लाख 8 हजार की लागत से करीब डेढ़ माह में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार होगा जिसके लिए तीन कमरे तैयार किए जाएंगे। एईएन योगेश अग्रवाल ने कहा कि प्लांट का निर्माण कार्य समय पर पूरा हो ऑलरेडी कार्य में देरी है  जिसके लिए ठेकेदार को आवश्यक आदेश दिए हैं। ऑक्सीजन प्लांट बनने के बाद हॉस्पिटल वार्ड के 50 बेड पर डायरेक्ट सप्लाई दी जाएगी। जिससे कि प्रत्येक बेड पर भर्ती मरीज को तत्काल ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया हो सकेगी।

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.