राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र के धौंधे का पुरा गांव में 9 जुलाई 2008 को चार लोगों की हत्या के मामले में 13 वर्षो से फरार चल रहा 5 हजार का इनामी बदमाश अट्ठा उर्फ चंद्रभान गुर्जर गिरफ्तार। कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर की गैंग के सदस्य अट्ठा उर्फ चंद्रभान गुर्जर पर भरतपुर और धौलपुर में हत्या, लूट और डकैती के दर्ज है 10 आपराधिक मामले। एक अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद। अट्ठा उर्फ चंद्रभान साथियों के साथ मिलकर गुलावली पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर हो गया था फरार इस बीच उसने तोड़फोड़ डकैती की सनसनीखेज वारदातों को दिया अंजाम। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी धौंधे के पूरा के जंगलों में देवी माता के मंदिर में आया हुआ है।