धौलपुर की बसेड़ी थाना पुलिस की एक टीम ने खिडोरा गाव में लगे एटीसी कम्पनी के मोबाइल टॉवर से 13/14 जुलाई की रात को 8 बैटरियों को चोरी करके ले जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि थानाधिकारी लछमण सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने 45 वर्षीय प्रहलाद पुत्र रामबाबू ठाकुर व 37 वर्षीय रामेंद्र उर्फ लल्लू पुत्र दोजीराम खटीक निवासी सरेधी थाना जगनेर आगरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई 4 बैटरियों के साथ चोरी में काम मे ली गई बोलेरो यूपी 80 एफ़ ए 2669 को जप्त किया। टीम में उपनिरीक्षक जगदीश चंद, हेडकांस्टेबल सत्यप्रकाश 780, कांस्टेबल विजयराज 957, लछमण सिंह 628, सत्येंद्र सिंह 169 व राजवीर 610 रहे शामिल।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.