अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद पर भानु कुमार सिंहल विजयी-गंगापुर सिटी

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद पर भानु कुमार सिंहल विजयी-गंगापुर सिटी

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद पर भानु कुमार सिंहल विजयी

– 67 मतों से दी दिनेश चंद शर्मा को पटकनी-गंगापुर सिटी
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 11 से सायं चार बजे तक न्यायालय परिसर के नए अभिभाषक संघ कक्ष में हुआ। कुल 263 मत में से 232 मत डाले गए जबकि इनमें से 3 मत निरस्त हुए।मुूख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट हर्षबर्धन शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी परमानंद शर्मा व दिनेश डॉस ने बताया कि अध्यक्ष पद पर भानु कुमार सिंहल विजयी रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी दिनेश कुमार शर्मा को 67 मतों से पराजित किया। एडवोकेट भानु कुमार सिंहल को 148 मत मिले जबकि दिनेश चंद शर्मा एडवोकेट को 81 वोट मिले।जीते अध्यक्ष का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद पर परिणाम घोषित होने के बाद अधिवक्ताओं ने नव निर्वाचित अध्यक्ष भानु कुमार सिंहल का माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में एडवोकेट भागचंद पल्लीवाल, मोहम्मद अजीम खांन, नीरज खण्डेलवाल, माया जैन, उर्मिला गुर्जर, सीतराम गर्ग,एडवोकेट मीना शर्मा, एडवोकेट संजय मीणा रूप सिंह गुर्जर, रामकिशन शर्मा एडवोकेट मनीष गोयल सहितअन्य अधिवक्ता आदि थे। इससे पहले नव निर्वाचित अध्यक्ष भानु कुमार सिंहल ने बताया कि अब अभिभाषक संघ का एक नया स्वरूप देखने को मिलेगा। साथ ही अधिवक्ताओं की समस्याओं पर भी जोर दिया जाएगा।

G News Portal G News Portal
66 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.