सवाईमाधोपुर एवं गंगापुर में 10-10 टेबल पर होगी मतगणना

सवाईमाधोपुर एवं गंगापुर में 10-10 टेबल पर होगी मतगणना

सवाईमाधोपुर एवं गंगापुर में 10-10 टेबल पर होगी मतगणना
सवाई माधोपुर, 12 दिसंबर। सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी नगर परिषद वार्ड पार्षद के लिये 11 दिसम्बर को हुये मतदान की गणना रविवार, 13 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। सवाईमाधोपुर की मतगणना महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर, सवाई माधोपुर में तथा गंगापुर सिटी की मतणनना राजकीय महाविद्यालय, गंगापुर सिटी में होगी।
सवाईमाधोपुर के वार्ड संख्या 1 से वार्ड संख्या 30 तक की काउन्टिंग मतगणना भवन के कमरा नम्बर 14 में होगी जिसमें रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) कपिल शर्मा उपस्थित होंगे। वार्ड संख्या 31 से वार्ड संख्या 60 तक की मतगणना कमरा नम्बर 18 में होगी जिसमें सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार) प्रीति मीणा उपस्थित रहेंगी। दोनों कमरो में 5-5 टेबल पर मतगणना होगी।
इसी प्रकार गंगापुर सिटी में राजकीय महाविद्यालय के कमरा नम्बर 31 में वार्ड संख्या 1 से 30 तक की तथा कमरा नम्बर 2 में वार्ड संख्या 31 से 60 तक की मतगणना होगी। कमरा नम्बर 31 में रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) अनिल कुमार चौधरी तथा कमरा नम्बर 2 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार) ज्ञानचन्द जैमन बैठेंगे।
परिणामों की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जायेगी। मतगणना कार्य के लिये कार्मिक नियुक्त कर प्रशिक्षण दे दिया गया है। शनिवार को दिनभर दोनों मतगणना स्थलों पर सम्बंधित आरओ ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त- दोनों नगरपरिषदों में मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र किशन ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं। सवाईमाधोपुर के लिये मलारना डूंगर एसडीएम रघुनाथ खटीक को मतगणना स्थल के बाहर के लिये तथा चौथ का बरवाडा एसडीएम वर्षा मीना को मतगणना स्थल के भीतर के लिये नियुक्त किया गया है। गंगापुर सिटी में मतगणना स्थल परिसर के बाहर के लिये वजीरपुर एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीना को तथा मतगणना स्थल के भीतर के लिये वजीरपुर तहसीलदार हरकेश मीना को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

G News Portal G News Portal
15 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.