जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने किया पदभार ग्रहण

जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने किया पदभार ग्रहण

जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने किया पदभार ग्रहण
जन आकांक्षाओं पर खरा उतरकर महिलाओं के उत्थान को लेकर रहूंगी तत्पर
सीकर 11 दिसम्बर। नव निर्वाचित जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने शुक्रवार को जिला परिषद में जिला प्रमुख का पद भार सम्भाला। इस दौरान जिला प्रमुख ने बताया कि जनता के प्यार के बदौलत आज मुझे यह खुशी का पल देखने को मिला है। मैं जनआकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को आगे बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अमली जामा पहनाकर महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने की मेरी कोशिश रहेगी। जिला प्रमुख ने कहा कि मेरा आपसी तालमेल बैठाकर जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी धरातल पर लाने का भरसक प्रयास रहेगा।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर, हरिराम रणवां, पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी, गोरधन वर्मा, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, बाबू सिंह बाजौर, भंवर लाल वर्मा, पूर्व उप जिला प्रमुख शोभ सिंह अनोखूं, विक्रम सिंह बाजौर, पवन पुजारी, छोटू सिंह शेरावत,नेमीचंद कस्वां सहित जिला परिषद के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहें।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.