गंगापुर सिटी: राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित अंत्योदय शिविर में गंगापुर सिटी में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को मधुबन रिसोर्ट में आयोजित इस शिविर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के पिंजरापोल गौशाला में आयोजित राज्य स्तरीय अंत्योदय शिविर का लाइव प्रसारण किया गया।
विशेषयोग्यजनों को मिली सौगातें:
इस शिविर में विशेष योग्यजनों को स्कूटी, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल और श्रवण सहायक उपकरण जैसे उपकरण वितरित किए गए। इससे विशेष योग्यजन बेहतर जीवन जी सकेंगे और समाज में अपनी भूमिका निभा सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने दी सौगातें:
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना और मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का शुभारंभ किया। साथ ही, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान आरोग्य शिविर अभियान की बुकलेट का विमोचन किया गया।
अन्य उपस्थित:
इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी, जिला अध्यक्ष श्री सुशील दीक्षित, पूर्व विधायक श्री मानसिंह गुर्जर, नगर परिषद सभापति श्री शिवरतन अग्रवाल, पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू गुर्जर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम क्यों महत्वपूर्ण है:
आगे का रास्ता:
राज्य सरकार द्वारा इस तरह के शिविरों का आयोजन करना सराहनीय है। इससे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है और उनके जीवन में सुधार होता है। हमें उम्मीद है कि सरकार भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।
मुख्य बिंदु:
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.