Gangapur City: उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आज
गंगापुर सिटी, 11 दिसम्बर 2024। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नवीन त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था की अनुपालना में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण के लिए द्वितीय गुरुवार 12 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं अटल जन सेवा शिविर आयोजित किये जाएंगे।
जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि गंगापुर सिटी एवं वजीरपुर उपखण्ड मुख्यालय पर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी| वहीं टोडाभीम उपखण्ड मुख्यालय पर जिला रसद अधिकारी, बामनवास उपखण्ड मुख्यालय पर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक एवं नादौती में कोषाधिकारी के पर्यवेक्षण में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी|