Description
05 प्रवासी पक्षियों की मौत02 नमूने जांच हेतु भोपाल भेजे गयेजयपुर 27 नवम्बर, 2021। कुचामन सिटी के नांवा क्षेत्र में शनिवार को 2 प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है। प्रभावित क्षेत्र से दो नमूने निदान हेतु राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भिजवाये गये है। इसके अतिरिक्त जोधपुर जिले से 1 एवं पाली जिले से 2 प्रवासी पक्षियों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि एवियन इनफ््लूएन्जा से जोधपुर एवं जयपुर के सांभर क्षेत्र में हुई कौओं व प्रवासी पक्षियों की मौत के दृष्टिगत राज्य में एहतियात बरतने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। शासन सचिव पशुपालन विभाग डॉ. आरूषी मलिक ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र तथा आस-पास के क्षेत्र मे पालतू पक्षियों (मुर्गी,बतख) तथा अन्य जंगली/प्रवासी पक्षियों मे किसी भी प्रकार के असामान्य लक्षणों तथा मृत्यु की सघन निगरानी के लिए निर्देश जारी कर असामान्य मृत्यु होने की स्थिति मे नमूने अविलम्ब वन विभाग के माध्यम से ओ.आई.ई. रेफरेंस लैबोरेटरी, छप्भ्ै।क् भोपाल को भेजे जा रहे है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.