40 वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2021 प्रगतिशील राजस्थान का दर्पण है राजस्थान पवेलियन – श्री दिनेश सैठी, निदेशक, राजस्थान पवेलियन

40 वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2021 प्रगतिशील राजस्थान का दर्पण है राजस्थान पवेलियन – श्री दिनेश सैठी, निदेशक, राजस्थान पवेलियन

Description

40 वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2021प्रगतिशील राजस्थान का दर्पण है राजस्थान पवेलियन- श्री दिनेश सैठी, निदेशक, राजस्थान पवेलियनजयपुर, 26 नवंबर । नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 40 वें अंतरष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान पवेलियन अपनी कला संस्कृति और प्रगतिशील राजस्थान की झलक लिए देश-विदेश के दर्शकों को खूब लुभा रहा है। राजस्थान पवेलियन के निदेशक श्री दिनेश सेठी ने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान पवेलियन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते राजस्थान को दिखाने का प्रयास किया गया है।उन्होंने बताया कि राजस्थान पवेलियन में राजस्थान के मॉडर्न आर्किटेक्ट, राज्य सरकार द्वारा किए गए बेहतरीन कोरोना मैनेजमेंट, राजस्थान की कला और संस्कृति से जुड़े हुए उत्पादों को बखूबी डिस्प्ले किया गया है।उन्होंने बताया कि व्यापार मेले में आने वाले दर्शकों के बीच राजस्थान पवेलियन में राजस्थानी खानपान और राजस्थानी आभूषण दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं। श्री सेठी ने बताया इस बार व्यापार मेले में बिक्री विगत वर्षों से 40% से 50% ज्यादा हुई है। तथा व्यापार मेले में आए भागीदारीरों में भी काफी उत्साह है। 27 नवंबर तक चलने वाले इस व्यापार मेले में दर्शकों ने राजस्थान को खूब सराहा है। विभिन्न देशों के राजनयिकों ने किया पवेलियन अवलोकनश्री सेठी ने बताया कि आज पापूआ न्यू गिनी देश के उच्चायुक्त महामहिम श्री पाउलियास कोर्नी ओबे और मॉरीशस देश की उच्चायुक्त महामहिम श्रीमती शांति बाई हनुमान ने राजस्थान पवेलियन का अवलोकन किया तथा कला और संस्कृति से शराबोर और रंग-बिरंगे राजस्थान की अतिथि देवो भव की परंपरा से अभिभूत हुए।_________

G News Portal G News Portal
27 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.