Description
विधानसभा में समितियों के सभापितयों की बैठकसमितियों की कार्यप्रणाली के लिये नई अवधारणा विकसित करनी होगी- डॉ. सी.पी. जोशीजयपुर, 21 अक्टूबर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने गुरूवार को यहां विधानसभा में विभिन्न समितियों के सभापितयों के साथ बैठक की। बैठक में डॉ. जोशी ने कहां कि विधानसभा की समितियां महत्वपूर्ण होती है। समितियों को प्रभावशाली तरीके से आम जन की समस्याओं का निपटारा करना चाहिए। डॉ. जोशी ने कहां कि विधानसभा की यह समितियां जिन उद्देश्यों के लिये बनाई गई थी, उनके अपेक्षानुसार परिणाम नहीं आ रहे है। इसलिये समितियों की कार्यप्रणाली के लिये नई अवधारणा विकासित करनी होगी। डॉ. जोशी ने कहां कि लोकतंत्र में व्यवस्था को सुद्वढ करने में विधानसभा की समितियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। समितियों द्वारा दिये जाने वाले सुझाव लोकतंत्र में प्रभावी वातावरण बनाते है। डॉ. जोशी ने कहां समितियों को प्रभावी बनाने हेतु विधानसभा सचिवालय स्तर पर आवश्यकता होने पर कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाया जा सकता है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाब चंद कटारिया ने कहां कि समितियों को सर्किय करने की आवश्यकता है। विधानसभा सदन में जो काम नहीं हो सकते वह कार्य समितियों के माध्यम से आसानी से करवाये जा सकते है। बैठक में विभिन्न समितियों के सभापति श्री भँवर लाल शर्मा, श्री अशोक, श्री रामनारायण मीणा, श्रीमती मंजू देवी, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री दीपेन्द्र सिंह, श्री हेमाराम चौधरी, श्री नरेन्द्र बुढानिया, श्री अर्जुनलाल जीनगर, श्री राजेन्द्र पारीक, श्री बृजेन्द्र ओला, श्रीमती शकुन्तला रावत और श्रीमती अनिता भदेल ने विधानसभा समितियों को प्रभावशाली बनाये जाने के लिये सुझाव दिये।–
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.