Description
अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा ने ली फॉलोअप बैठक-उपलब्ध संसाधनों से विद्युत उत्पादन और बेहतर आपूर्ति व्यवस्था के निर्देशजयपुर, 7 अक्टूबर। अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने उपलब्ध संसाधनों का कारगर उपयोग करते हुए विद्युत उत्पादन और बेहतर आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को कोयला उपलब्ध कराने वाली संस्थाओें कोल इंडिया आदि से समन्वय बनाते हुुए कोयले की आपूर्ति बढ़ाने को कहा है। उन्होंने आमजन से भी वर्तमान परिस्थितियों में बिजली बचत के लिए आह्वान किया है। उन्होेंने कहा कि वर्तमान संकट राजस्थान में ही नहीं अपितु कोयले की आपूर्ति में बाधा के कारण देश के अधिकांश प्रदेशों के सामने आया हुआ है।डॉ. अग्रवाल ने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्री बीडी कल्ला और वह स्वयं केन्द्र सरकार के कोयला मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क व समन्वय बनाए हुए हैं। उन्होेंने कहा कि उसी का परिणाम है कि अब सड़क मार्ग से भी कोयला आना आरंभ होने जा रहा है। इसके साथ ही कोयले की रेक भी जल्दी ही बढ़ने की संभावना है।एसीएस डॉ. अग्रवाल गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद विद्युत भवन में डिस्कॉम, विद्युत उत्पादन निगम और ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय फॉलोअप बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्युत कटौती के संबंध में कटौती क्षेत्र के नागरिकों को समय पर जानकारी दी जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार बरसात, कोयले की आपूर्ति प्रभावित होने और मांग बढ़ जाने के कारण उपलब्ध परिस्थितियों में आम नागरिकों को वर्तमान विद्युत संकट के दौर में बिजली बचत के लिए जागरुक किया जाए। उन्होंने कहा कि यह विद्युत उत्पादन व आपूर्ति का तात्कालिक संकट है जिसे कोयले की आपूर्ति के सुधार के साथ शीघ्र ही दूर किया जा सकेगा।डिस्कॉम के चेयरमैन श्री भास्कर ए सावंत ने डिस्कॉम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जेएस श्री आलोक रंजन, डिस्कॉम के एमडी श्री नवीन अरोड़ा, विद्युत उत्पादन निगम के मुख्य अभियंता श्री पीएस सक्सेना, श्री देवेन्द्र श्रृंगी व ऊर्जा विकास निगम के मुख्य अभियंता श्री मुकेश बंसल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। —-
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.