आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में सुविधा विकास  के लिए 10 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान

आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में सुविधा विकास  के लिए 10 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान

मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय—
आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में सुविधा विकास
के लिए 10 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान
जयपुर, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जनजाति समुदाय के समावेशी विकास की दिशा में आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में सुविधाओं के विकास के लिए 10 करोड़ रूपए केे अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत की इस मंजूरी से 62 आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में मरम्मत, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित काम करवाए जा सकेंगे। साथ ही, 48 छात्रावासों के लिए फर्नीचर क्रय किया जा सकेगा। इससे इन विद्यालयों एवं छात्रावासों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर माहौल के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी और इन विद्यालयों एवं छात्रावासों की रैंकिंग में सुधार हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस वित्तीय वर्ष के बजट में जनजाति समुदाय के समावेशी विकास के लिए 100 करोड़ रूपए के विकास कोष की घोषणा की थी। यह राशि इसी कोष के माध्यम से स्वीकृत की गई है।

G News Portal G News Portal
32 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.