Description
प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने किया भीलवाड़ा जिले में शिविरों का निरीक्षणजयपुर, 27 अक्टूबर। भीलवाड़ा जिले में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों का बुधवार को नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा ने निरीक्षण किया।इस दौरान जिला कलक्टर, जन प्रतिनिधियों एवं आमजन से अभियान के संबंध में चर्चा की एवं स्थानीय निकाय एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा ने नगर विकास न्यास, नगर परिषद में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते, नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक, नगर विकास न्यास के सचिव श्री अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे। अधिकारियों व पार्षदगण की ली बैठकप्रमुख शासन सचिव श्री मीणा ने जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले के नगरीय निकायों एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों की बैठक ली।इस बैठक में आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त निकायों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के माध्यम से अधिकतम व्यक्तियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा जाए ।नगर परिषद सभागार में समस्त पार्षदगण व परिषद के अधिकारीगणों के साथ बैठक कर अभियान की प्रगति व समस्याओं की जानकारी ली ।पट्टों का किया वितरणप्रमुख शासन सचिव श्री मीणा व जिला कलेक्टर ने नगर विकास न्यास व परिषद में आयोजित शिविर में पट्टो का वितरण किया एवं भू नामातरंण के प्रकरणों का भी मौके पर निस्तारण करवाया ।साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भविष्य में पात्रता रखने वाले लोगो को ज्यादा से ज्यादा पट्टे वितरण करने के भी निर्देश दिए।बैठक में नगर सुधार न्यास के एस ई श्री संजय माथुर एवं जिले के नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारीगण मौजूद रहे।—-
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.