भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश प्रारंभ -31 जुलाई तक किया जा सकता है आवेदन

भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश प्रारंभ -31 जुलाई तक किया जा सकता है आवेदन

भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश प्रारंभ -31 जुलाई तक किया जा सकता है आवेदन
-बुनकर समुदाय के लिए 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित
भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर ने हाथकरघा प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस त्रिवर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। आवेदन पत्र प्रत्येक जिले में जिला मुख्यालय पर स्थित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। उद्योग विभाग की वेबसाईट से भी आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।
आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ 31 जुलाई तक जिला उद्योग केंद्र, न्यू पावर हाउस रोड़, मिनी उद्योग भवन, जोधपुर में जमा कराना होगा। इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
कोर्स में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी सैकण्डरी या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए तथा इस परीक्षा में कम से कम अध्ययन का एक विषय अंग्रेजी होना चाहिए। आवेदनकर्ता की उम्र 1 जुलाई 2021 को 15 वर्ष से कम तथा 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसुचित जाति व जनजाति के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 2 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। बुनकर समुदाय के अभ्यार्थियों के लिए कुल सीटों का 20 प्रतिशत आरक्षण रहेगा। साथ अन्य सभी वर्गों के लिए राजस्थान सरकार की नीति के अनुसार आरक्षण रहेगा।
प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित दर से स्टाईपण्ड दिया जाएगा। इस त्रिवर्षीय डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्ण विद्यार्थी संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में प्रवेश लिए पात्र होंगे। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान में राजस्थान राज्य कोटे हेतु कुल 17 सीटें आंवटित है।

G News Portal G News Portal
33 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.