Description
एएफडी टीम ने बैठक में की राजस्थान फॉरेस्ट्री एंड बायो डायवर्सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की डीपीआर पर चर्चाजयपुर, 23 नवंबर। फ्रांस और प्रदेश के वन विभाग की नई परियोजना राजस्थान फॉरेस्ट्री एंड बायो डायवर्सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की डीपीआर पर विचार-विमर्श के लिए फ्रांस एजेंसी की एएफडी की पूर्व मूल्यांकन टीम मंगलवार को जयपुर पहुंची। अरण्य भवन स्थित मुख्यालय में टीम ने वन विभाग के आला अधिकारियों से प्रोजेक्ट के बारे में गहन विचार-विमर्श किया। बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन-बल प्रमुख) डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने उक्त परियोजना को राजस्थान के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से पर्यावरण, वन तथा वन्य जीव संरक्षण के कार्य किए जाएंगे। एएफडी टीम की ओर से पूछे गए तमाम प्रशासनिक और वित्तीय प्रश्नों के उत्तर भी उनकी ओर से दिए गए।डॉ. पाण्डेय ने बताया कि फ्रांस और वन विभाग द्वारा मिलकर राजस्थान फॉरेस्ट्री एंड बायो डायवर्सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू किया जाना है। राज्य सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट को पिछले वर्ष भारत सरकार को भिजवाया गया था। इसी प्रोजेक्ट पर चर्चा के लिए फ्रांस की एजेंसी की एएफडी टीम अगस्त में आई थी। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर पर चर्चा के लिए आज एएफडी की पूर्व मूल्यांकन टीम लीडर मि. एमनुअल फॉर्मन के नेतृत्व में जयपुर पहुंची। टीम में मि. ऑगस्टिन डेलसले और अक्षिता शर्मा भी शामिल रहे।प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) तथा वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जैव विविधता, वन प्रबंध, वन्यजीव प्रबंध आदि में नवाचार जो इस परियोजना में प्रस्तावित किए गए हैं, उनके संदर्भ में एएफडी की टीम द्वारा पूछे गए प्रश्नों के विस्तार से उत्तर दिए गए।वित्त विभाग के संयुक्त सचिव श्री आशुतोष वाजपेई ने परियोजना के संबंध में वित्तीय मुद्दों पर जानकारी प्रदान करते हुए प्रोजेक्ट की टाइम लाइन के मद्देनजर जल्द ही डीपीआर तैयार करने और वर्ष 2022 में ही प्रोजेक्ट को शुरू करने का सुझाव दिया।बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) श्री एसके जैन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री मुनीशकुमार गर्ग, मुख्य वन्यजीव प्रति पालक श्री अरिंदम तोमर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (आईटी) श्री अरिजीत बनर्जी, शासन सचिव श्री बी. प्रवीण, श्री केसी मीणा सहित अन्य मौजूद रहे। आरएफ़बीपी की सीसीएफ श्रीमती टीजे कविथा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रोजेक्ट की रूपरेखा बताई।—–
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.