कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – जुलाई, 2021

कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – जुलाई, 2021

मुख्यबिंदु:

 

(ए) कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की संख्याओँ में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पंजाब राज्य में दर्ज की गई है। (क्रमशः 13 अंक और 14 अंक)

(बी) कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की संख्याओं में सबसे ज्यादा गिरावट तमिलनाडु राज्य में दर्ज की गई है। (क्रमशः 07 अंक और 06 अंक)

 

कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार 1986-87 = 100) माह जुलाई, 2021 में 4 अंक तथा 5 अंक बढ़ कर क्रमशः 1061 अंकों (एक हजार इकसठ) तथा 1070 अंकों (एक हजार सत्तर) के स्तर पर रहे । सूचकांक में इस वृद्धि का मुख्य योगदान खाद्य एवं विविध समूह का क्रमशः 1.78 और  1.79 अंक तथा  1.30 और  1.31 अंक रहा । यह वृद्धि मुख्यतः सब्जियां एवं फल, प्याज, बकरे का मांस, ताज़ा मुर्गी, हरी मिर्च, सरसों का तेल, दवाईयों, नाई-प्रभार, बस-किराया, धुलाई-साबुन इत्यादि  की कीमतों में वृद्धि के कारण रही ।

विभिन्न राज्यों के सूचकांकों में वृद्धि / गिरावट भिन्न-भिन्न रही । कृषि श्रमिकों के लिए 16 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 13 अंकों की वृद्धि रही तथा 3 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 7 अंकों की गिरावट रही जबकि असम राज्य का सूचकांक स्थिर रहा । तमिलनाडू राज्य का सूचकांक 1249 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 829 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।

ग्रामीण श्रमिकों के लिए 15 राज्यों के सूचकांकों में 2 से 14 अंकों की वृद्धि रही तथा 3 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 6 अंकों की की गिरावट रही जबकि असम एवं मेघालय राज्यों के सूचकांक स्थिर रहे । तमिलनाडू राज्य का सूचकांक 1235 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि बिहार राज्य का सूचकांक 868 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।  

राज्य स्तर पर, कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों में  पंजाब राज्य में अधिकतम वृद्धि क्रमशः 13 एवं 14 अंको की मुख्यत: गेहूं आटा, सब्जियां एवं फल, दूध, प्याज, गुड़, कमीज का कपड़ा (सूती मिल), चमड़े/प्लास्टिक के जूते इत्यादि की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण रहीं । इसके विपरीत कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए तमिलनाडु राज्य के उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों में अधिकतम कमी क्रमशः 7 एवं 6 अंको की मुख्यत: ज्वार, बकरे का मांस, ताज़ा मछली, प्याज, सब्जियां एवं फल, पान-पत्ता, जलावन लकड़ी इत्यादि की कीमतों में कमी के कारण रही ।

कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर माह जुलाई, 2021 में   3.92 % और 4.09% रही जो कि जून, 2021 में   3.83 % और 4.00% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 6.58% और 6.53% थी । इसी तरह, खाद्य मुद्रास्फीति की यथार्थ दर माह जुलाई, 2021 में 2.66% और 2.74% रही जो कि जून, 2021 में 2.67% और 2.86% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 7.83% और 7.89% थी ।

 

  

 

 

 

 

 

 

 

अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य एवं वर्ग वार)

वर्ग

कृषि श्रमिक

ग्रामीण श्रमिक

जून, 2021

जुलाई, 2021

जून, 2021

जुलाई, 2021

सामान्य सूचकांक

1057

1061

1065

1070

खाद्य

1001

1004

1008

1011

पान,सुपारी आदि

1820

1819

1832

1831

ईंधन एवं प्रकाश

1134

1143

1130

1138

कपड़े,बिस्तरे व जूते

1063

1071

1078

1089

विविध

1102

1113

1105

1116

 

 

 

माह   अगस्त, 2021 के लिए कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 20 सितंबर, 2021 को जारी किया जाएगा ।

 

वीआरआरके/जीके

G News Portal G News Portal
71 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.