Description
जिला प्रथम स्तरीय समिति की बैठकों में बीस सूत्री कार्यक्रम के साथफ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा भी सुनिश्चित करें-मुख्य सचिवजयपुर, 26 नवम्बर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने समस्त जिला कलेक्टरों को जिला प्रथम स्तरीय समिति की बैठकों में बीस सूत्री कार्यक्रम के साथ राज्य फ्लेगशिप कार्यक्रमों की भी जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।मुख्य सचिव ने इस सम्बंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र प्रेषित कर कहा है कि बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए जिला प्रथम स्तरीय समिति जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता मं गठित की हुई है।श्री आर्य ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि मुख्यमंत्री कि निर्देशों की अनुपालना में जिला प्रथम स्तरीय समिति की बैठकों में बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति के साथ-साथ राज्य फ्लेगशिप कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा भी सुनिश्चित की जाये।—–
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.