Description
अवैध लोक परिवहन एवं अवैध निजी यात्री वाहनों के अनाधिकृत संचालन केखिलाफ चलाया जायेगा सघन अभियान10 से 15 नवम्बर तक चलेगा ‘संयुक्त जांच अभियान‘जयपुर, 09 नवम्बर। जयपुर जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट में संचालित होने वाले अवैध लोक परिवहन एवं निजी यात्री वाहनों (अवैध बस, जीप आदि) के विरूद्ध सघन जांच अभियान चलाये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।श्री नेहरा ने बताया कि आमजनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारक अवैध लोक परिवहन एवं अवैध निजी यात्री वाहनों के अनाधिकृत संचालन पर समन्वित रूप से प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 10 से 15 नवम्बर तक ‘संयुक्त जांच अभियान‘ चलाया जायेगा। जिसके तहत विशेषतः रोडवेज बस स्टैण्ड के आस-पास से संचालित होने वाले अवैध यात्री वाहनों के विरूद्ध विशेष रूप से कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही अलग-अलग रूटों पर आवन्टित समय सारणी एवं परमिट शर्तों का उल्लंघन कर संचालित एवं अवैध रूप से माल की ढुलाई करने वाली वीडियो कोच एवं कान्ट्रेक्ट कैरिज बसों के परमिट निलम्बन करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन बसों के अवैध संचालन एवं अवैध पार्किंग की रोकथाम की कार्यवाही भी अभियान के दौरान की जायेगी। साथ ही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के स्टैण्डों से निजी बसों के स्टैण्ड की निर्धारित दूरी से ही निजी बसों का संचालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।बैठक में डीसीपी (ट्रैफिक) श्रीमती श्वेता धनखड़, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। —–
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.