भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) ने गोवा में अपने 52वें संस्करण के दौरान भारतीय पैनोरमा खंड में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों के चयन की घोषणा की है।
इस महोत्सव का आयोजन भारत के फिल्म समारोह निदेशालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गोवा राज्य सरकार के सहयोग से 20 से 28 नवंबर, 2021 तक किया जा रहा है। महोत्सव के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी लोग चयनित फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं। गोवा में नौ दिनों तक चलने वाले फिल्म महोत्सव के दौरान सभी पंजीकृत डेलीगेटों और चयनित फिल्मों के प्रतिनिधि फिल्मों की स्क्रीनिंग में उपस्थिति होंगे।
भारतीय पैनोरमा का प्राथमिक उद्देश्य विभिन्न श्रेणियों के तहत इन फिल्मों की गैर-लाभकारी स्क्रीनिंग के माध्यम से फिल्म कला को बढ़ावा देने के लिए सिनेमाई, विषयगत और सौंदर्य उत्कृष्टता की फीचर और गैर-फीचर फिल्मों का चयन करना है। अपनी स्थापना के बाद से, भारतीय पैनोरमा वर्ष की सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से समर्पित रहा है।
फिल्मों का चयन करने वाली जूरी में भारतीय सिनेमा जगत के प्रख्यात फिल्मकार और फिल्मी हस्तियां शामिल थीं। फीचर और गैर-फीचर दोनों ही खंड की प्रतिष्ठित ज्यूरी अपनी विशेषज्ञता का प्रयोग करती है और आम सहमति के साथ समान योगदान देती हैं जिसके साथ भारतीय पैनोरमा के लिए फिल्मों का चयन होता है।
फीचर फिल्में
आईएफएफआई के दौरान प्रदर्शन के लिए कुल 25 फीचर फिल्मों का चयन किया गया है। 221 समकालीन भारतीय फिल्मों के विस्तृत पूल से चयनित फीचर फिल्मों का पैकेज भारतीय फिल्म उद्योग की जीवंतता और विविधता को दर्शाता है।
12 सदस्यों वाली फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्षता प्रशंसित फिल्म निर्माता और अभिनेता, श्री एस वी राजेंद्र सिंह बाबू ने की थी। फीचर जूरी में निम्नलिखित सदस्य थे जो व्यक्तिगत रूप से विभिन्न प्रशंसित फिल्मों, फिल्म निकायों और पेशे का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि सामूहिक रूप से विविध भारतीय फिल्म निर्माण समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं:
भारतीय पैनोरमा 2021 में चुनी गई 25 फीचर फिल्मों की सूची इस प्रकार हैः
क्रम संख्या
फिल्म का शीर्षक
भाषा
निर्देशक
कल्कोकखो
बंगाली
राजदीप पॉल और शर्मिष्ठा मैती
नितनतोई सहज सरल
बंगाली
सत्रवित पॉल
अभिजान
बंगाली
परमब्रत चट्टोपाध्याय
मणिकबाबर मेघ
बंगाली
अभिनंदन बनर्जी
सिजौ
बोडो
विशाल पी चालिहा
सेमखोर
दिमासा
एमी बरुआ
ट्वेंटी फर्स्ट टिफिन
गुजराती
विजयगिरी बाव
ऐट डाउन तूफान मेल
हिंदी
आकृति सिंह
अल्फा बीटा गामा
हिंदी
शंकर श्रीकुमार
डोलू
कन्नड़
सागर पुराणिक
तलेदंदा
कन्नड़
प्रवीण कृपाकर
एक्ट-1978
कन्नड़
मंजुनाथ एस. (मंसूर)
नीली हक्की
कन्नड़
गणेश हेगड़े
निराय थथकलुल्ला मारम
मलयालम
जयराज
सनी
मलयालम
रंजीत शंकर
मी वसंतराव
मराठी
निपुण अविनाश धर्माधिकारी
बीटरस्वीट
मराठी
अनंत नारायण महादेवन
गोदावरी
मराठी
निखिल महाजन
फ्यूनरल
मराठी
विवेक राजेंद्र दुबे
निवास
मराठी
मेहुल अगजा
बूमबा राइड
मिशिंग
बिस्वजीत बोरा
भगवदज्जुकम
संस्कृत
यदु विजयकृष्णन
कोझंगाल
तामिल
विनोदराज पी एस
नाट्यम
तेलुगू
रेवंत कुमार कोरुकोंडा
25.
डिक्शनरी
बंगाली
ब्रत्य बसु
जूरी ने भारतीय पैनोरमा 2021 के फीचर फिल्म खंड के उद्घाटन के लिए सुश्री एमी बरुआ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सेमखोर’ (दिमासा) का चयन किया है।
गैर-फीचर फिल्में
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के भारतीय पैनोरमा में भारतीय फिल्म उद्योग के गैर-फीचर वर्ग से जुड़े प्रख्यात जूरी सदस्यों द्वारा चयनित सामाजिक और सौंदर्यपूर्ण रूप से जीवंत गैर-फीचर फिल्मों का एक समकालीन पैकेज शामिल है।
सात सदस्यों की गैर-फीचर जूरी का नेतृत्व प्रशंसित वृत्तचित्र फिल्म निर्माता श्री एस नल्लामुथु ने किया था। जूरी में निम्नलिखित सदस्य थे:
203 समकालीन भारतीय गैर-फीचर फिल्मों के विविध पूल से चयनित, फिल्मों का पैकेज हमारे उभरते और स्थापित फिल्मकारों की समकालीन भारतीय मूल्यों को दर्शाने, उनकी समीक्षा करने, मनोरंजन करने और साथ ही उन्हें प्रतिबिंबित करने की क्षमता को दिखाता है।
आईएफएफआई के दौरान प्रदर्शन के लिए कुल 20 गैर-फीचर फिल्मों का चयन किया गया है।
भारतीय पैनोरमा 2021 में चयनित 20 गैर-फीचर फिल्मों की सूची इस प्रकार है:
क्रम संख्या
फिल्म का शीर्षक
भाषा
निर्देशक
वीरांगना
असमिया
किशोर कलिता
नाद – द साउंड
बंगाली
अभिजीत ए. पॉल
सैनबारी टू संदेशखाली
बंगाली
संघमित्रा चौधरी
बादल सरकार एंड द ऑल्टरनेटिव थियेटर
अंग्रेजी
अशोक विश्वनाथन
वेद… द विजनरी
अंग्रेजी
राजीव प्रकाश
सरमाउंटिंग चैलेंजेज
अंग्रेजी
सतीश पांडे
सुनपत
गढ़वाली
राहुल रावत
द स्पेल ऑफ पर्पल
गुजराती
प्राची बजनिया
भारत, प्रकृति का बालक
हिंदी
डॉ. दीपिका कोठारी और रामजी ओम
तीन अध्याय
हिंदी
सुभाष साहू
बबलू बेबीलोन से
हिंदी
अभिजीत सारथी
द नॉकर
हिंदी
अनंत नारायण महादेवन
गंगा-पुत्र
हिंदी
जय प्रकाश
गजरा
हिंदी
विनीत शर्मा
जुगलबंदी
हिंदी
चेतन भाकुनि
पबुंग स्याम
मणिपुरी
हाओबम पबन कुमार
मरमर्स ऑफ द जंगल
मराठी
सोहिल वैद्य
बैकस्टेज
उड़िया
लिपका सिंह दराई
विच
संथाली
जैकी आर बाला
स्वीट बिरयानी
तमिल
जयचंद्र हाशमी
जूरी ने भारतीय पैनोरमा, 2021 की गैर-फीचर फिल्म खंड के उद्घाटन के लिए श्री राजीव प्रकाश द्वारा निर्देशित ‘वेद… द विजनरी’ (अंग्रेजी) का चयन किया है।
***
एमजी/एएम/पीके/एसके
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.