आधार नामांकन एवं अद्यतन केन्द्र हेतु आवेदन आमंत्रित

आधार नामांकन एवं अद्यतन केन्द्र हेतु आवेदन आमंत्रित

Description

आधार नामांकन एवं अद्यतन केन्द्र हेतु आवेदन आमंत्रितजयपुर, 21 जनवरी। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने बताया कि जयपुर जिले की पंचायत समिति एवं नगरीय क्षेत्र के चयनित कार्यालयों में आधार नामांकन, अद्यतन केंद्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। चयनित केंद्र पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेंसी (राजकॉम्प, इन्फोसिस्टम लिमिटेड) द्वारा एक ऑपरेटर को यूआईडीआई नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 के अनुसार कार्य हेतु आईडी/ क्रिडेंशियल जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है।जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा निर्धारित  शर्तों के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह ऑनलाइन  sso.rajasthan.gov.in पर स्वयं की sso id से दिनांक 21 जनवरी से 27 जनवरी तक आवेदन कर सकता है। चयनित कार्यालयों के नाम पात्रता आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य शर्तें जिले की वेबसाइट jaipur.rajasthan.gov.in पर सिटीजन कॉर्नर में आधार ऑपरेटर हेतु आवेदन पर देखी जा सकती है।—-

G News Portal G News Portal
27 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.