जल जीवन मिशन की 49 परियोजनाओं  के लिए 695.40 करोड़ की मंजूरी

जल जीवन मिशन की 49 परियोजनाओं के लिए 695.40 करोड़ की मंजूरी

Description

जल जीवन मिशन की 49 परियोजनाओं के लिए 695.40 करोड़ की मंजूरीजयपुर, 10 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जल जीवन मिशन के तहत 49 जल आपूर्ति परियोजनाओं के लिए 695.40 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2021-22 के बजट में 20 लाख घरों को चरणबद्ध रूप से पेयजल कनेक्शन से जोड़ने की घोषणा की गई थी। वित्त विभाग द्वारा जेजेएम के तहत 5 करोड़ रूपये से अधिक की 41 जलापूर्ति योजनाओं, 6 स्वीकृत परियोजनाओं की संशोधित लागत, मोरेल नदी पर सांचोली (सवाई माधोपुर) में एनिकट निर्माण के लिए 16.26 करोड़ तथा सूरजपुरा से सांभर तक ट्रांसमिशन पाइप लाइन के लिए 265.96 करोड़ की परियोजना सहित कुल 49 परियोजनाओं के लिए 695.40 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव भेजा गया था।श्री गहलोत की इस मंजूरी से जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को गति मिलेगी। —–

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.