मुख्यमंत्री से मिले अर्जेन्टीना के राजदूत कृषि, उद्योग, खनन जैसे क्षेत्राेंं में निवेश की संभावनाओं पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री से मिले अर्जेन्टीना के राजदूत कृषि, उद्योग, खनन जैसे क्षेत्राेंं में निवेश की संभावनाओं पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री से मिले अर्जेन्टीना के राजदूत
कृषि, उद्योग, खनन जैसे क्षेत्राेंं में निवेश की संभावनाओं पर हुई चर्चा
जयपुर, 24 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर भारत में अर्जेन्टीना के राजदूत श्री ह्यूगो जेवियर गोबी ने मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान एवं अर्जेन्टीना के बीच आपसी सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने श्री ह्यूगो को बताया कि निवेशकों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने पिछले ढाई साल में कई नीतिगत फैसले लिए हैं। प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स-2019), एमएसएमई एक्ट-2019, राजस्थान इंडस्टि्रयल डवलपमेंट पॉलिसी-2019, सोलर एवं विण्ड पॉलिसी, वन स्टॉप शॉप प्रणाली जैसी कई महत्वपूर्ण नीतियां एवं कार्यक्रम लागू किए हैं। इन नीतिगत सुधारों से राजस्थान में उद्यमिता और निवेश के प्रति बेहद सकारात्मक माहौल बना है।
श्री ह्यूगो ने कृषि, उद्योग, पर्यटन एवं खनन जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि अर्जेन्टीना की कम्पनियां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन क्षेत्र में लीथियम एवं सिल्वर एक्सप्लोरेशन तथा इलेक्टि्रक वाहनों की बैटरी निर्माण जैसे क्षेत्रों में निवेश की इच्छुक हैं।

बैठक में अधिकारियों ने प्रदेश में पर्यटन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि विपणन, कॉन्ट्रेक्ट फार्रि्मंग, पशुपालन आदि क्षेत्रों में उपलब्ध निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा जैतून, खजूर, अमरूद जैसे फलों के प्रदेश में बढ़ रहे उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर अर्जेन्टीना दूतावास से आए एग्रीकल्चर अटैची श्री मारियानो बेहरान एवं वाणिज्य विभाग की प्रमुख डेनिस प्रेगुइका बोजिक भी उपस्थित थी।

G News Portal G News Portal
17 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.