विधानसभा  उपचुनाव – 2021- साइलेंट पीरियड में प्रत्याशी घर-घर जाकर कर सकेंगे सम्पर्क

विधानसभा उपचुनाव – 2021- साइलेंट पीरियड में प्रत्याशी घर-घर जाकर कर सकेंगे सम्पर्क

Description

विधानसभा  उपचुनाव – 2021-साइलेंट पीरियड में प्रत्याशी घर-घर जाकर कर सकेंगे सम्पर्कजयपुर, 28 अक्टूबर। प्रदेश के वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनावों का चुनाव प्रचार-प्रसार मतदान दिवस के 72 घंटे पूर्व समाप्त होने के बाद अब साइलेंट पीरियड में प्रत्याशी घर-घर जाकर सम्पर्क कर सकेंगे।मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई कोविड गाईडलाइन के अनुसरण में इस बार उपचुनावों में मतदान समाप्ति के 72 घंटे पूर्व का समय साइलेंट पीरियड घोषित किया गया है। साइलेंट पीरियड में चुनावी रैली, जनसभा, सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकते। इस दौरान प्रत्याशी व राजनैतिक पार्टियां घर-घर जाकर सम्पर्क कर सकेंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि जनसम्पर्क के दौरान प्रत्याशी सहित अधिकतम 5 व्यक्तियों व 2 गाड़ियों को ही अनुमति दी जाएगी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित जिला प्रशासन को पेड न्यूज के मामलों पर कड़ी नजर रखने के साथ-साथ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करने के निर्देश भी दिए।उल्लेखनीय है कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 30 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 2 नवंबर को मतगणना होगी। दोनों विधानसभाओं में कुल 5 लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वल्लभनगर में 2 लाख 53 हजार 831 व धरियावद में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता मत डाल सकेंगे।—-

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.